
एल बी एस स्कूल में मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस




राजगढ़ जिले के सुठालिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हांसरोद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ एल बी एस एकेडमी स्कूल हांसरोद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया , राष्ट्रीय पर्व पर गांव में निकाली तिरंगा झंडा को हाथो में लिए रैली कार्यक्रम मे मुख्य रूप से छात्र छात्राएं सहित स्कूल डायरेक्टर विनोद मीणा , प्रिंसिपल मधु शिवहरे , शिक्षक अनिल , सोनू , संजय , धर्मराज , पुष्पा शिवहरे आदि उपस्तिथ रहे।
397 Total Views