
मोहनीपुरा में अवैध रेत खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर किए जप्त
एक साथ सभी जगह उक्त कार्यवाही को अंजाम देना था, ताकि प्रशासनिक कार्यवाही संदेह के घेरे में ना आती।
ब्यावरा।। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले मे धड़ल्ले से चल रहा अवैध उत्खनन ब्यावरा में अजनार नदी के किनारे मोहनीपुरा में पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रेत खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसके तहत आज करीब चार पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध रेत खनन की कार्रवाई करते हुए उनके ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर लिए। गौरतलब है कि अवैध रेत खनन करने वाले संचालकों के खिलाफ यह कार्यवाही कब तक की जाएगी, वही अजनार नदी के किनारे अंजनी लाल मंदिर रोड पर खड़े अवैध रेत खनन के ट्रैक्टर ट्रालियों की विरुद्ध यह कार्यवाही क्यों नहीं की गई। यदि अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करना थी तो एक साथ सभी जगह उक्त कार्यवाही को अंजाम देना था, ताकि प्रशासनिक कार्यवाही संदेह के घेरे में ना आती।