आमल्याहॉट में विधिक जागरूकता शिविर में न्यायाधीशों ने दी कानून की जानकारी
ब्यावरा। तहसील स्तरीय विधिक सेवा समिती के तत्वाधान मै दिशा योजनानतर्गत वृहद जागरूकता शिविर शनिवार ग्राम आमल्या हाट में प्रधान जिला न्यायाधीश आरसीएस बिसेन के मुख्य आथित्य, कलेक्टर हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता एवं विधायक रामचंद्र दाँगी तथा विशेष न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के विशेष आथित्य में सम्पन्न हुआ।विधिक जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आरके जैन जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया तथा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री बिसेन ने कहा कि हम सबको अच्छा समुदाय बनाने के लिए कुप्रथा जैसे बाल विवाह, भ्रूण हत्या, नाथरा प्रथा इत्यादि को त्याग कर हम सबको मिलकर महिला सशक्तिकरण जिसमें बालिकाओं महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के लिए काम करना होगा तभी एक अच्छे समाज की स्थापना हम कर सकते हैं। कलेक्टर श्री दीक्षित ने कहा कि आज भी राजगढ़ जिले में कुपोषण बाल विवाह जैसी कुरीतियां है हमें नई पीढ़ी को यदि सक्षम बनाना है तो लड़के और लड़कियों का विवाह निर्धारित समय पर करें लड़कियों को शिक्षित कर उन्हें सक्षम बनाएं सभी पालक अपने बच्चों पर ध्यान दें वह उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए पहले उनकी शिक्षा पूरी कराएं बच्चा जब शाला से लौटकर आए तो पालक उन पर जरूर ध्यान दें उनकी पढ़ाई लिखाई और कार्य व्यवहार पर निगरानी रखें तभी हमारे समाज में आवश्यक विकास और बदलाव आ पाएगा। विधायक रामचंद्र दांगी ने समुदाय को जागरूक करने के लिए तथा उन्हें कानूनी सहयोग और जानकारी प्रदान करने के लिए जो कार्यक्रम रखा गया इसके लिए उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर समाज में जागरूकता लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता है। कार्यक्रम को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मीनल श्रीवास्तव, अभिभाषक संघ अध्यक्ष आफ़ताब खान, व्यवहार न्यायाधेश रानो बघेल, एसडीएम आनंद राज, अभिभाषक अशोक क्रांति, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड आकांशा भार्गव ने सम्बोधित करते हुए जन उपयोगी कानूनों की जानकारी दी। आभार तहसीलदार महेन्द्र किरार एवं संचालन बीआरसी गोपाल दुबे ने किया। विभिन्न योजना के हित ग्राहियो को प्रमाण पत्र सायकिल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में अभिभाषक सुरेन्द्र कुशवाह, आशीष उपाध्याय, चित्रा शर्मा, राजेंद्र यादव, धर्मपाल साहू, चंचल तिवारी भी उपस्थित थे।
1,473 Total Views