
आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को मिला दो करोड़ 70 लाख का ऋण
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में संचालित आजीविका भवन में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नरसिंहगढ़ में महिला स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवधर्न सिंह एवं ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंशुमन राज मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने भी आजीविका मिशन से हुए लाभ और परिवार में जो बदलाव आया हैं उसका भी अनुभव साझा किया गया।
इस दौरान दो करोड़ 70 लाख रूपये का महिला स्व-सहायता समूह को ऋण वितरण किया गया। जिसमें दोनो विधानसभा क्षेत्र के 45 समूह को वितरण किया गया। यह ऋण मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की 10 शाखाओं से यह ऋण वितरण किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक संदीप सोनी, जिला प्रबंधक अमित रावत, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक रमेश दांगी, विनोद चोरसिया, दुगार्प्रसाद नागर, आनंद शिखा मौयर्, रामस्वरूप, संतोष भील, राजेंद्र भील, चंचल विश्वकमार्, मनोज शर्मा सभी मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के अधिकारियों के साथ समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।