आंनद उत्सव परम्परागत खेलों के तहत हुआ तरह तरह के खेलों का आयोजन।
नरसिंहगढ़।। राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुवालिया खेदर में आंनद उत्सव परम्परागत खेलों के आंनद के तहत हुआ तरह तरह के खेलों का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग तरह की प्रतियोगिता की गई जिसमें कहीं छात्र छात्राओं ने भाग लिया , जिसमे ग्राम पांजरा पंचायत के ग्राम पांजरी के बच्चों ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया , प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, खेल प्रतियोगिता में उपस्थित ग्राम पंचायत पांजरा की सरपंच राजकुमारी , बब्लू, सचिव कन्हैयालाल यादव , जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश लववंशी , पंचायत मुवालिया खेदर सरपंच लीला बाई, सचिव इन्दरसिंह यादव , रघुनन्दन सिंह परमार , रोजगार सहायक छत्रपाल सिंह भाटी एवं पटवारी सुनील यादव मौजूद रहे।