
अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई , थाना खुजनेर द्वारा 153 पेटी शराब तथा एक पिक अप वाहन सहित ₹18 लाख का मशरुका जप्त
राजगढ़ अवैध शराब के विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाई के दौरान थाना खुजनेर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 153 पेटी शराब तथा एक पिक अप वाहन जप्त किया है। थाना प्रभारी खुजनेर उप निरीक्षक आदित्य सोनी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिक-अप वाहन क्र. एम.पी.42.जी.3432 में शराब अवैध रुप से शराब भर कर पचोर तरफ से आ रहा है जो कि राजगढ तरफ जाएगा पिक-अप के आगे केबिन पर लाल रंग से राधा स्वामी जी लिखा है। मुखबिर सूचना पर स्टाफ को हमराह लेकर राजगढ रोड पर भैंसासुर महाराज के मंदीर के पास चेकिंग प्वाईंट लगाया तथा राजगढ तरफ जाने वाली पिकअप वाहनों की चैकिंग की गई, थोडी देर बाद खुजनेर तरफ से एक पिकअप वाहन एम.पी.42/ जी 3432 आती हुई दिखी, जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया, तो उसमें से ड्रायवर सीट पर बैठा 1 व्यक्ति उतर कर भागने लगा जिसे देख कर पहचाना तो वह अशोक परिहार था जो कि पिक-अप वाहन के पीछे से अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल की तरफ भाग गया। फिर पिकअप वाहन पर ढके पीले रंग के त्रिपाल को हटाकर चैक करने पर खाखी रंग की पेटियाँ रखी दिखी जिसे हमराही स्टा्फ व हमराही पंचान की मदद से पिकअप वाहन से उतारा गया जिसमें 51 पेटी पवर 1000 बीयर केन, मिली। जो कि अवैध होने से पिकअप वाहन सहित शराब विधिवत जप्त कर अपराध क्रमांक 05/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आदित्य सोनी, ASI अरुण जाट, प्रधान आरक्षक बिहारी, ASI संजय, आरक्षक दिगपाल, आरक्षक सुनील, सैनिक नंदकिशोर, सैनिक गजराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।