
अवैध रूप से रेत उत्खनन कर बेचने वालों पर तहसीलदार व एसडीओपी ने की कार्यवाई

राजगढ़।। पुलिस व प्रशासन रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त हो गई। गुरूवार को तहसीलदार ने अवैध रूप से रेत उत्खनन कर बेचने जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को बाजार से पकड़ लिया, जिसके पास किसी तरह की रॉयल्टी भी नहीं थी। इसके साथ साथ पुलिस व प्रशासन की टीम ने अजनार नदी किनारे गंगा मंदिर के पास से चार अन्य ट्रेक्टर ट्रालियों को भी जब्त कर देहात थाना पहुंचाया। जानकारी के अनुसार तहसीलदार एमपीएस किरार एंव एसडीएओपी नेहा गौर सहित सिटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर अपनी टीम के साथ रेत के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की गयी जिसमें गुरूवार को मोहनीपुरा निवासी भारत सिंह पिता रंगलाल दांगी बिना किसी रायॅल्टी, अनुमति के बगैर रेत का उत्खनन करके ट्रैक्टर ट्राली ले जा रहा था। जिसमें लगभग 3 घन मीटर रेत भरी हुई थी। जिसे तहसीलदार महेन्द्र प्रताप किरार ने जब्त कर देहात थाने में खड़ा करवा दिया। तहसीलदार ने बताया कि उक्त प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीएम के माध्यम से प्रकरण खनिज शाखा को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।