अज्ञात कारणों के चलते सूने मकान में लगी आग को आधे घंटे मशक्कत कर फायर ब्रिगेड ने बुझाई
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर सुठालिया रोड यशराज होटल के सामने एक नर्मदा प्रसाद गुप्ता के सूने मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल वाहन गाड़ी के फायरमैन रविंद्र लववंशी ने आधा घंटा मशक्कत कर आग पर काबू पाया जब आग लगी उस वक्त मकान में कोई भी नहीं था मकान मालिक से बात की गई तो फिलहाल अभी नुकसान के बारे में आकलन किया जा रहा है।