प्रतिभा सिंह ने रायपुर में गुनगुनाया अलबेला सजन आयो री
बॉलीवुड की फेमस सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल रायपुर पहुंची। सोमवार देर शाम रायपुर में आयोजित हुए खास कार्यक्रम में उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। वे छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
शहीद स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बॉलीवुड के कई मशहूर गाने गाए। लाइव बैंड के साथ प्रतिभा ने कुछ गजलों के अनप्लग्ड वर्जन सुनाए। क्लासिकल रागों को भी नए अंदाज में पेश किया, जिसे सुनना रायपुर के लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित हुआ। केसरिया, जगजीत सिंह की गजलें और कई चर्चित बॉलीवुड गाने गाए।
क्लासिकल रागों को भी नए अंदाज में पेश किया, जिसे सुनना रायपुर के लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित हुआ। केसरिया, जगजीत सिंह की गजलें और कई चर्चित बॉलीवुड गाने गाए।
छत्तीसगढ़ में सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने और इसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की ओर से शहीद स्मारक भवन, रायपुर में परिचर्चा आयोजित की गई। यहां ट्रेवल जर्नलिस्ट कायनात काज़ी और राज्य के जाने-माने इंफ्लुएंसरर्स शामिल हुए ।