मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में विदिशा जिले के 32 बुजुर्गों को शामिल किया गया है , जो भोपाल से प्रयागराज हवाई जहाज से जाएंगे।इससे पहले योजना में शामिल जिले के सभी तीर्थ यात्रियों को विदिशा के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावास में ठहराया गया। जहां पर सभी तीर्थ यात्रियों की बुनियादी जरूरतों पूरा कराया गया।
इस दौरान प्रयागराज जा रहे बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक विदा करने के लिए भाजपा नेता मुकेश टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी सहित कई भाजपा नेता पहुंचे और तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों का फूल माला से स्वागत किया।संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी बृजेश सक्सेना ने बताया कि विदिशा जिले से पहली बार 32 तीर्थ यात्री हवाई जहाज से प्रयागराज जा रहे हैं। जिले के चयनित बुजुर्गों को विदिशा के उत्कृष्ट स्कूल के छात्रावास में रुकवाया गया था जहां उनकी रुकने की और खाने की व्यवस्था की गई थी और उनकी जरूरतों का सामान उनको उपलब्ध कराया गया इसके बाद सभी तीर्थ यात्रियों को स्पेशल बस द्वारा भोपाल रवाना किया गया वहां से वह हवाई जहाज के माध्यम से प्रयागराज जाएंगे। तीर्थ यात्रियों के साथ अनुरक्षक के रूप में डिप्टी कलेक्टर हर्षल चौधरी साथ गए है।
1,395 Total Views