इन दिनों बिजली कंपनी का फोकस स्मार्ट मीटर पर है। अब तक 4 लाख से ज्यादा मीटर लगाए जा चुके हैं। कई खूबियों वाले ये मीटर भले ही अब सुविधाओं में काफी एडवांस हो लेकिन बिजली कंपनी ने इसके पूर्व दशकों पुराने सारे मीटर्स को एक म्यूजियम के रूप में सहेज कर रखा है। म्यूजियम में 1960 के दशक से अब तक के वे सारे मीटर्स हैं जो समय-समय पर अपडेट हुए। इसमें खास यह कि यहां जर्मनी, पोलैंड के 4.5 किलो वजनी मीटर से लेकर हाल ही के स्मार्ट मीटर भी हैं जो समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और उपयोगिता के लिहाज से अपडेट होते रहे। संभवत: यह बिजली के क्षेत्र में मीटरों का पहला म्यूजियम है।