Khulasa News MP Ganjbasoda//गंजबासौदा के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सभी छात्राओं को निशुल्क रूप से दिखाई गई “द केरला स्टोरी।”
गंजबासौदा के मुस्कान सिनेमा घर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सभी छात्राओं को चाहे वह किसी भी कॉलेज से हो सभी को निशुल्क रूप से द केरला स्टोरी दिखाई गई ।
हम आपको बता दे की काफी बड़ी संख्या में छात्राओं द्वारा यह फिल्म देखी गई और खूब पसंद भी की गई ।साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभेंद्र सिंह राजपूत के साथ परिसर मंत्री कुलदीप विश्वकर्मा, भाग्यश्री लोधी एवं अनेक कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
जैसा कि आप सभी जानते है की यह फिल्म धर्मांतरण पर आधारित है की केसे केरल की हिंदू लड़कियों को जिन्हे अपने धर्म के बारे में नहीं पता उन्हें इस्लाम के बारे में बता कर बहला-फुसलाकर इस्लाम कबूल करवाया गया।
इस फिल्म को दिखाने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को लव जिहाद में फसने से बचाये जाने के साथ ही ऐसी मुस्लिम दोस्त से बचाना है जो आपको जिंदा रहते ही नरक के द्वार लाकर खड़ा कर सकती है ।
इसी बीच जब खुलासा न्यूज संवाददाता शिवि कुशवाह ने निशा मालवीय नाम की युवती जो की फिल्म देखने के बाद काफी भावुक दिखी उनसे बात की साथ ही उनसे हमने यह जानना चाहा की आपकी आंखे इतनी नम क्यों है निशा ने बताया कि उन लड़कियों के साथ बहुत बुरा सुलूक होता है साथ ही उन लड़कियों के साथ 100 बार रेप का जिक्र भी किया जैसा कि फिल्म में दिखाया गया था साथ ही निशा ने हमे बताया कि उस लड़की की सबसे बड़ी गलती यह थी कि जब मुस्लिम लड़की ने उसको हिंदू धर्म के बारे में बुरा भला कहा तो उसे अपने धर्म के बारे में भले ही पता नही था यदि वो उसकी बातो पर विश्वास न करते हुए अपने धर्म के बारे में जानने की कोशिश करती तो उसे खुद हिंदू धर्म से प्यार हो जाता और उसे मुस्लिम बनने की आवश्यकता नहीं पड़ती ।हमने पूछा आपको क्या सीखने को मिला इस फिल्म से , जब शालिनी आतंकवादियों के इलाके में पहुंच गई थी और उसके चारों तरफ कड़ा पहरा होने के बाबजूद भी वह वहा से भाग गई थी इससे हम सीख सकते हैं चाहे कितनी ही मुसीबत क्यों ना आए हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए निशा यही नहीं रुकी उन्होंने हमारे साथ उनका एक डर भी सांझा करते हुए आगे कहा एक डर भी लगा मुझे इस फिल्म को देखकर जैसा उनका मकसद है आईएसआईएस वालों का कि पूरे देश में इस्लाम को फैलाया जाए और अगर आतंकवाद पूरे देश में फैल गया तो सब की आजादी छिन जाएगी और यह कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है जिस पर हमें ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए यह हमारे देश के लिए आज सबसे बड़ा खतरा है आखिरी बात जो उन्होंने कही शालिनी दूसरी बड़ी गलती थी कि (मुस्लिम नाम फातिमा) उसे अपने मम्मी पापा से यह कहने से पहले कि पापा मैं मुस्लिम धर्म को अपनाऊगी उसे अपने मम्मी पापा से यह कहना था कि पापा मुझे अपने हिंदू धर्म के बारे में बताओ।
3,135 Total Views