मध्यप्रदेश में 22 नए सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और 10 नए महाविद्यालय खोले जाएंगे। 4 महाविद्यालयों में नवीन संकाय, 7 में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू किया जाएगा। 589 पद इसके लिए स्वीकृत किए गए हैं। ITI के लिए 418 अप्रेंटिसशिप और प्रशासकीय 242 पदों की स्वीकृति दी गई है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया 22 ITI प्रदेश के ऐसे विकास खंडों में खोले जाएंगे, जहां ये नहीं हैं। इसके लिए 34782.8 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।
2,723 Total Views