Tuesday, 4 July, 2023

Khulasa News MP Bhopal//BMW को मिनी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर!

टीटीनगर इलाके में मिनी ट्रक ने बीएमडब्ल्यू कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार तीन बार पलटी खाई। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। हालांकि घटना में कार सवार सभी सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि टक्कर के बाद भी कार के एयरबैग नहीं खुले। जिसकी शिकायत कार मालिक ने बीएमडब्ल्यू को की है। हालांकि पुलिस ने टक्कर मारने वाले मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जानकी नगर गुफा मंदिर लालघाटी के रहने वाले संजय मेरोठा (43) पुत्र गोपाललाल मेरोठा सेल्स एन्ड मार्केटिंग का काम करते हैं। सोमवार को सुबह 6:30 बजे अपनी बेटी के साथ कार BMWX1 संख्या JH01DW1775 से न्यू मार्केट तरफ से माता मंदिर चौराहा तरफ स्विमिंग के लिए जा रहे थे। कार संजय चला रहे थे जबकि बेटी बगल वाली सीट पर बैठी थी। प्लैटिनम प्लाजा चौराहे पर पहुंचे थे तभी अटल पथ रोड की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक टाटा 407 लोडिंग वाहन MP11G3953 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार तीन बार पलटी खाकर सीधी हो गई। हालांकि एक्सीडेंट में पिता-पुत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

 3,093 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search