भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह गुरुवार को तेज गर्मी में करीब 5 घंटे तक सड़कों पर घूमे। न्यू मार्केट के रंगमहल के पास से दौरे की शुरुआत हुई, जाे करोंद चौराहे पर खत्म हुआ। इस दौरान 12 ब्लैक स्पॉट मिलें, जो 3 महीने में खत्म किए जाएंगे। बंसल हॉस्पिटल के सामने की सड़क को चौड़ी करने का प्लान बनाया गया है। यहां पार्किंग व्यवस्था भी होगी। ताकि, चूना भट्टी चौराहे से शाहपुरा की ओर जाने वाले लोगों को जाम में न फंसना पड़े। निरीक्षण के बाद तय हुआ कि कलेक्टर हर वीक रिव्यू और हर 15 दिन में निरीक्षण करेंगे।
सुबह 10 बजे से दौरे की शुरुआत न्यू मार्केट के रंगमहल के पास से हुई, जो दोपहर 3 बजे करोंद चौराहे पर जाकर खत्म हुआ।