भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से BJP के पहले विधायक रहे रमेश शर्मा (गुट्टू भैया) नहीं रहे। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे उनका निधन हो गया। वे 70 साल के थे। बुधवार को कई शादियों में शामिल होने के बाद वे देर रात घर पहुंचे। उन्हें सीने में हल्का दर्द हो रहा था। वे सोने चले गए और तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन के बुलाने पर डॉक्टर जब तक घर पहुंचे, तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधायक रमेश शर्मा के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। CM ने आवास में जहां पार्थिव देह रखी थी, वहां एंटर होते ही सबसे पहले पुष्प अर्पित किए। हाथ जोड़े हुए कुछ देर खड़े रहे, फिर ताबूत पर उस ओर हाथ फेरा, जिस ओर पूर्व विधायक शर्मा का चेहरा था। इसके बाद वे पूर्व विधायक के परिवार से मिले। उन्हें सांत्वना दी। शिवराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक रमेश शर्मा स्टूडेंट्स लाइफ से दोस्त थे।पूर्व विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया भोपाल उत्तर से BJP के पहले विधायक थे।