Khulasa News MP Bhopal// अमरकंटक एक्सप्रेस 6 घंटे हुई रीशेड्यूल, शाम 4 की बजाय रात 10 बजे होगी रवाना ।
यह ट्रेन आज शाम 4 बजे की बजाय रात 10 बजे भोपाल स्टेशन से रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण 2 जुलाई को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 4 बजे से 6 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से 10 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इस तरह से यह रास्ते में सभी स्टेशनों पर 6 घंटे देरी से पहुंचेगी। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या फिर टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही घर से निकलें। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से शाम 4 की बजाय रात 8 बजे रवाना हुई थी।
1,238 Total Views