स्कूल-कॉलेजों में सूखा नशा करने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
आलम यह है कि पिछले साल सूखे नशे के 14 अपराध दर्ज हुए थे, लेकिन इस साल 5 महीने में ही अब तक इससे जुड़े 10 अपराधों में केस दर्ज हो चुके हैं। यह खुलासा गुरुवार को कलेक्टर ऑफिस में हुई नशा मुक्ति भारत अभियान की बैठक में नार्काे ने किया। अफसरों ने बताया कि मुख्य रूप से युवा और नाबालिग गांजा, कोकीन, अफीम और चरस का नशा कर रहे हैं।नशा तस्कर कॉलेज के साथ ही अब स्कूल के बच्चों को भी निशाना बनाने लगे हैं। नशा मुक्ति भारत अभियान में भोपाल को देश के 272 जिलों में शामिल किया गया है। बीते ढाई साल में भोपाल जिले में नशा मुक्ति के प्रचार-प्रसार के लिए साढ़े 10 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इसे रोकने कोई भी व्यक्ति अंकुश नारको हेल्पलाइन नंबर 75876-28290 पर कॉल कर सकते हैं।
3,623 Total Views