Monday, 17 April, 2023

KHULASA NEWS LIVE MP// MP में कई इलाकों में आंधी-बारिश की संभावना:!

मध्यप्रदेश में गर्मी के मौसम में बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है। रविवार को भोपाल में करीब 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली, जबकि दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई।

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिससे गर्म हवाएं मध्यप्रदेश में नहीं आ रही हैं। दूसरी ओर साउथ वेस्ट राजस्थान के ऊपर सर्कुलेशन बना हुआ है। नॉर्थ छत्तीसगढ़ से केरल तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक होते हुए ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। वहीं, अरब सागर से थोड़ी सी नमी बनी हुई है। इस कारण प्रदेश में मौसम बदल गया है। 18 और 19 अप्रैल को मौसम में और भी बदलाव होगा। इससे प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति रहेगी। भोपाल में 18 और 19 अप्रैल को फिर बारिश होने के आसार है।

मौसम विभाग ने बताया कि 17 अप्रैल को भी भोपाल में मौसम बदला रहेगा। नमी की वजह से दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी और आंधी चल सकती है। 18 और 19 अप्रैल को बारिश हो सकती है। इससे दिन का तापमान 40 डिग्री और रात में 23 डिग्री के आसपास ही रहेगा।

 1,743 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search