मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा के शा. सुभद्रा शर्मा कन्या महाविद्यालय कि लाइब्रेरी अधिकतर समय बंद रहने के कारण छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है
उनका कहना है की महाविद्यालय में लाइब्रेरी प्रभारी आते हैं तो ही लाइब्रेरी खुलती है। अन्यथा बंद ही रहती है।
हम आपको बता दे कि
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क पुस्तक एवं स्टेशनरी का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को समय नहीं मिल पा रहा है। और जब छात्राओं से इस विषय में बात की गयी तो छात्राओं ने बताया की हमें कभी लाइब्रेरी खुली ही नहीं मिली जब भी हम आते हैं लाइब्रेरी को बंद ही पाते हैं छात्राओं ने लाइब्रेरी को समय पर खुलवाने का निवेदन करते हुए कलेक्टर महोदय को आवेदन देने का हवाला दिया है।
वही कुछ छात्राओ का कहना है लाइब्रेरी अक्सर खुली रहती है लेकिन किताबो की कमी के कारण हमे अभी तक किताबे उपलब्ध नहीं हो पाई है।
1,991 Total Views