मनु श्री के मुखारविंद से प्रथम बार श्री भागवत कथा सुनाई जाएगी यमुना नगर हरियाणा में
राजगढ़ ज़िले के सुठालिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेरियाखेड़ी के रहने वाले किसान परिवार से है नरेश लववंशी( नरेंद्र मनु श्री) पिता रामरतन लववंशी पहली बार श्री मद भागवत कथा करने पावन नगरी यमुना नगर हरियाणा में जा रहे है। इससे समाज में हर्ष है। इस कथा का आयोजन श्री हरि सनातन समिति द्वारा किया जा रहा है। आप शेफाफील्ड पब्लिक स्कूल राजगढ़ के संचालक भी है। नरेंद्र मनु श्री का कहना है की धर्म के प्रचार प्रसार व समाज को आध्यात्म की शिक्षा देने हेतु श्री भागवत कथा करने का निर्णय लिया है। इनका मानना है कि आज युवाओं को अपनी पढ़ाई और अपनी योग्यता के माध्यम से आध्यात्मिक शिक्षा का भी प्रचार प्रसार करना चाहिए।
11,369 Total Views