नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश (NHM) की 7 फरवरी को होने वाली संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया। ग्वालियर पुलिस ने पर्चा लीक मामले में 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके बाद NHM ने परीक्षा निरस्त कर दी है।
इसकी पुष्टि NHM MP के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी केके रावत के आदेश से हुई है, जाे परीक्षा एजेंसी के एमडी को लिखा गया है। पुलिस ने डबरा की होटल से यूपी की इस गैंग को पकड़ा है। पकड़े गए संदिग्ध इलाहाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
4,277 Total Views