मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे उन मदरसों और संस्थानों का रिव्यू किया जाएगा, जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में वर्चुअली आयोजित लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा। CM ने कहा कि भ्रामक खबरें, संवेदनहीन और कट्टर कमेंट लिखने वालों को पहचानें और जरूरी एक्शन लें।
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, DGP सुधीर सक्सेना मौजूद रहे। उनके अलावा सभी जिलों के SP, DIG, IG से लेकर तमाम पुलिस अधिकारी वर्चुअली जुड़े। बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ईद और परशुराम जयंती का त्योहार आ रहा है, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री ने बात की है।
बैठक में CM की प्रमुख बातें…
- नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुए एक्शन की तारीफ की।
- बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी। कहा- ऐसी समस्याएं खत्म होनी चाहिए।
- बीते दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी से शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न होने पर बधाई दी।
- अहाते बंद होने के बाद ठेके के अलावा दूसरी किसी जगह से शराब न बिके, इस पर नजर रखने को कहा। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
- साइबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करें। तकनीक का इस्तेमाल करें।
- अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की गई है।
- पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख लें और रिव्यू कर लें। जल्द ही DFO के साथ बैठक करेंगे।
- मुख्यमंत्री ने कहा- मुझे मेरी मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है।