ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को किया प्रोत्साहित
ब्यावरा। पुलिस उप महानिरीक्षक, अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में जिले में लगातार नवाचार किया जा रहा है। विगत दिवस आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिले से बुलाए गए ग्राम तथा रक्षा समिति सदस्यों के जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाने के बाद रविवार को स्थानीय सीटी थाना परिसर पर नगर ग्राम रक्षा समिति के करीब 125 सदस्यों को प्रशंसा-पत्र एवं यूनि फॉम भेट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए,
-
उप महानिरीक्षक -एस पी श्री गोस्वामी ने कहा कि ग्राम- नगर सुरक्षा समिति के सदस्य पुलिस की आंखे है।
उन्होंने मध्य प्रदेश ग्राम तथा सुरक्षा समिति विधेयक 1999 में गठित रक्षा समिति के मृत्य एवं कर्तव्यों के बारे में सदस्यों को प्रोत्साहन कार्यक्रम में पुनः अवगत कराया। कार्यक्रम में ब्यावरा अनुभाग के चार पुलिस थाना सीटी, देहात सहित करनवास एवं सुठालिया क्षेत्र से 125 के लगभग ग्राम-नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने आयोजित आयोजन में भाग लिया। वही कार्यक्रम में एएसपी मनकामना प्रसाद, एसडीओपी नेहा गोर, तहसीलदार महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, सीटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर, देहात थाना प्रभारी राम कुमार रघुवंशी, सुठालिया थाना प्रभारी मंडोलिया, करन वास थाना प्रभारी यादव सहित ब्यावरा थानों का पुलिस स्टाफ आयोजन में उपस्थित रहे।