Friday, 10 March, 2023

Bhopal mp khulasa//MBA की छात्रा के साथ सरेराह अभद्रता

MBA छात्रा के साथ अभद्रता, धमकाया- पुलिस मेरे आगे पीछे चक्कर लगाती है

जहांगीराबाद इलाके में पिता के साथ खरीदारी करने गई एमबीए की स्टूडेंट के साथ व्यापारी ने सरेराह अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी इतना ही नहीं आरोपी ने उसका सामान भी सड़क पर फेंक दिया जब छात्रा पुलिस की शिकायत करने के लिए बोली तो धमकाने लगा की मुझे निसार बोलते हैं तुमसे जो करते बने कर लो पुलिस स्टाफ मेरे आगे पीछे घूमता है थाने जाओगी तो जान से मार दूंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मुचलके पर छोड़ दिया है
पुलिस के मुताबिक, न्यू सुभाष नगर वैष्णवी सराठे पिता ओमप्रकाश सराठे एमबीए की स्टूडेंट है पुलिस को बताया 7 मार्च की रात 9:00 बजे अपने पापा के साथ जहांगीराबाद घरेलू सामान खरीदने गई थी फ्रिज में रखने वाली पानी की बोतल चीनी मिट्टी के कप खरीद कर सड़क किनारे चार्ट फुलकी की दुकान पर फुलकी खा रही थी पापा एक्टिवा में खड़े हुए थे फुल्की खाने के दौरान सामान वहीं पर एक खाली टेबल पर रख दिया तभी पड़ोसी दुकानदार ने मेरा सामान फेंक दिया कप टूट कर चकनाचूर हो गए पापा ने सामान फेंकने वाले व्यक्ति से पूछा कि सामान क्यों फेंक दिया नुकसान हो गया इस पर वह मुझसे अभद्रता करने लगे धमकी दी कि मुझे निसार बोलते हैं तुमसे जो करते बने कर लो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता पुलिस स्टाफ तो मेरे आगे पीछे चक्कर लगाता है इतना ही नहीं धमकी दी कि थाने जाओगी तो निपटा दूंगा छात्रा की शिकायत पर जहांगीराबाद पुलिस ने आईपीएस की धारा 294 506 और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने से मुचलके पर छोड़ दिया है

पुलिसकर्मी को भी धमकाया

विवाद के बाद वैष्णवी थाने पहुंची वह बताती है कि एक पुलिसकर्मी मेरे साथ मौके पर आए सामान रखने वाला व्यक्ति पुलिसकर्मी को ही धमकी देने लगा कि तुम मुझे जानते नहीं हो सीएम हेल्पलाइन में तुम्हारी शिकायत कर थाने से हटवा दूंगा इसके बाद पुलिस वैष्णवी को थाने लेकर आये बाद में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया

 1,979 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal mp khulasa//सेन समाज का 62 वां श्रृंगार दर्शन कार्यक्रम संपन्न, स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी की उपस्थिति में मृत्यु भोज कुरूति समाप्ति का लिया संकल्प

पत्रकार संजव सराठे मो – 7509116765 सेन महाराज का 62 वां श्रृंगार

 3,508 Total Views

Indor mp khulasa//जिस बदमाश पर एक रुपट्टी का ईनाम रखा वह पुलिसकर्मी के मकान में काट रहा था फरारी,डीसीपी विनोद मीणा ने मीडिया को दी जानकारी 

जिस बदमाश पर एक रुपट्टी का ईनाम रखा वह पुलिसकर्मी के मकान

 9,297 Total Views

Search