Bhopal MP Khulasa ।। काशवी गोस्वामी का नेशनल चैंपियन में हुआ चयन, आज शाम खंडाला के लिए होंगी टीम के साथ रवाना।
खुलासा न्यूज़ के लीगल एडवाइजर श्री योगेन्द्र गोस्वामी की सुपुत्री सुश्री काशवी गोस्वामी का हुआ नेशनल चैंपियनशिप में चयन।
आज शाम 5 बजे खंडाला के लिए निकलेंगी अपने कोच ओर टीम के साथ भाग लेने।
SHI-GO-SHO-WA-KAI कराते की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भोपाल आज खिलाड़ियों की टीम रवाना हो रही है जो कि खंडाला में आयोजित हो रही है जिसमें कोच श्री विजेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं श्री अमिताभ श्रीवास्तव जी के शिष्य भाग ले रहे हैं जिसमें खुलासा न्यूज़ लीगल एडवाइजर श्री योगेन्द्र गोस्वामी जी की सुपुत्री सुश्री काशवी गोस्वामी भी भाग लेने जा रही हैं। कुछ दिन पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में काशवी गोस्वामी ने रजत पदक प्राप्त किया था। खुलासा न्यूज़ के लीगल एडवाइजर श्री योगेन्द्र गोस्वामी की सुपुत्री सुश्री काशवी गोस्वामी का हुआ नेशनल चैंपियनशिप में चयन।
आज शाम 5 बजे खंडाला के लिए निकलेंगी अपने कोच ओर टीम के साथ भाग लेने।
SHI-GO-SHO-WA-KAI कराते की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भोपाल आज खिलाड़ियों की टीम रवाना हो रही है जो कि खंडाला में आयोजित हो रही है जिसमें कोच श्री विजेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं श्री अमिताभ श्रीवास्तव जी के शिष्य भाग ले रहे हैं जिसमें खुलासा न्यूज़ लीगल एडवाइजर श्री योगेन्द्र गोस्वामी जी की सुपुत्री सुश्री काशवी गोस्वामी भी भाग लेने जा रही हैं। कुछ दिन पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में काशवी गोस्वामी ने रजत पदक प्राप्त किया था।
7,139 Total Views