अयोध्या से लौटे श्रद्धालु बोले राम जी की छवि निराली है।
भोपाल खुलासा। सुरेश आचार्य।। अयोध्या गए 1344 श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को आस्था स्पेशल ट्रेन से भोपाल लोट आया। रेलवे स्टेशन पर जय श्री राम के जय घोष के बीच पुष्प वर्षा विश्व हिंदू परिषद समेत कई अन्य संगठनों के लोगों ने उनका स्वागत किया। श्रद्धालुओं के जत्थे में साथ-साथ भजन मंडलीय भी शामिल थी ।
सभी यात्रिगत 16 फरवरी को इसी ट्रेन से अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए गए थे। लौटने पर हर एक श्रद्धालु ने यही कहा कि यहां प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक बार रामलल्ला के दर्शन करने जरूर आना चाहिए। बहुत से लोग बोले हम बार-बार दर्शन करने आयेंगे। राम लला की छवि अत्यंत मनमोहन है।
विहिप पदाधिकारी विनोद जोहरे ने बताया कि वह इन ट्रेन से अयोध्या गए थे। वहां शासन से लेकर मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जा रहा है, ताकी किसी को कोई परेशानी ना हो।
भोजन के लिए वहां कई स्थानों पर भंडारे चल रहे हैं।
सभी देशवासियों को जीवन में एक बार राम लला के दर्शन करने अपने परिवार के साथ जरूर जाना चाहिए।
3,334 Total Views