5, 10 दशक से बीजेपी का राज, फिर भी विकास कार्य अधूरे, जिम्मेदार अधिकारी मौन, रहवासी परेशान
मो – 7509116765
मध्य प्रदेश में एक विधानसवा ऐसी भी है जहा लगभग 5,10 दशक से बीजेपी का राज है फिर भी इस विधानसभा में विकास कार्य ना के बराबर है
जी हा हम बात कर रहे है
राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की जेके रोड से मिनाल तक के मैन रोड का कार्य तो चालू हो गया पर इसी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 74 की सड़के इतनी खराब है की यहां से निकलना भी नामुमकिन है फिर भी यहां की जनता निकलने को मजबूर है
रहवासियों ने बताया कि कई वर्षो से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन है अयोध्या बायपास पास से सागर कॉलेज तक जाने वाली रोड की हालत आप वीडियो में खुद देख सकते हैं रहवासियों ने बताया की यहां से निकलने में जो परेशानी होती है यह हम ही जान सकते हैं आए दिन यहां कोई ना कोई दुर्घटना होती है जिम्मेदार अधिकारी आते हैं पर सुनने को तैयार नहीं है क्या जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है सागर कॉलेज के स्टूडेंटों ने बताया कि ना चाहते हुए भी पानी से भरे गड्ढे से निकालना पड़ता है पर जिम्मेदार अधिकारियों को जरा भी शर्म नहीं है
5,552 Total Views