मो –7509116765
30 करोड़ की जमीन 7 करोड़ में नीलाम, आईएएस अधिकारी के परिजन, बैंक मैनेजर सहित 7 पर FIR दर्ज
कोलार पुलिस ने 30 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन को बैंक प्रबंधक द्वारा जालसाजी कर 7.50 करोड़ में बेचने के मामले में एक आईएएस अधिकारी के परिजन, बैंक प्रबंधक सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। आरोपियों ने निजी कॉलेज संचालक की गिरवी रखी जमीन के मूल्य में गड़बड़ी कर उसे कम कीमत पर नीलाम कर दिया था।
थाना प्रभारी कोलार आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आदित्य भटनागर निजी शिक्षण संस्थान के संचालक हैं। उन्होंने ग्राम बंजारी कोलार की जमीन को 2010 में टीटी नगर के एक सरकारी बैंक की शाखा में गिरवी रखी थी, उस समय उसकी कीमत 13 करोड़ के करीब बैंक ने आंकी थी, जनवरी 2016 में भूमि पर नोड्यूज नहीं था, जिसके बाद मार्च 2016 में एनपीए हुआ। जिसके बाद 2021-2022 में बैंक ने भूमि की कीमत को कम कर उसे साढ़े सात करोड़ में नीलाम कर दिया था। जबकि उस समय इस भूमि की कीमत 30-31 करोड़ रुपए थी। इस पर फरियादी ने उक्त मामले को कोर्ट में लगाया है, जिस पर कोर्ट ने जमीन को नीलाम करने वाले बैंक के अधिकारी और उसे क्रय करने वाले आरोपियों पर एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
इन लोगों पर हुई एफआईआर
बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक राकेश भाटिया, संपत्ति का वैलुएर मनोज गुप्ता, रिकवरी एजेंट अबरार अहमद, सोनू पचौरी, संदीप अग्रवाल, मुस्कान गुप्ता, सुनीता डेहरिया और रेणु चौधरी पर एफआईआर की गई है। आरोपियों में अधिकांश शासकीय अधिकारियों की पत्नी और बेटी है।