Bhopal mp khulasa//30 करोड़ की जमीन 7 करोड़ में नीलाम, आईएएस अधिकारी के परिजन, बैंक मैनेजर सहित 7 पर FIR दर्ज

मो –7509116765

30 करोड़ की जमीन 7 करोड़ में नीलाम, आईएएस अधिकारी के परिजन, बैंक मैनेजर सहित 7 पर FIR दर्ज

 

कोलार पुलिस ने 30 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन को बैंक प्रबंधक द्वारा जालसाजी कर 7.50 करोड़ में बेचने के मामले में एक आईएएस अधिकारी के परिजन, बैंक प्रबंधक सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। आरोपियों ने निजी कॉलेज संचालक की गिरवी रखी जमीन के मूल्य में गड़बड़ी कर उसे कम कीमत पर नीलाम कर दिया था।
थाना प्रभारी कोलार आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आदित्य भटनागर निजी शिक्षण संस्थान के संचालक हैं। उन्होंने ग्राम बंजारी कोलार की जमीन को 2010 में टीटी नगर के एक सरकारी बैंक की शाखा में गिरवी रखी थी, उस समय उसकी कीमत 13 करोड़ के करीब बैंक ने आंकी थी, जनवरी 2016 में भूमि पर नोड्यूज नहीं था, जिसके बाद मार्च 2016 में एनपीए हुआ। जिसके बाद 2021-2022 में बैंक ने भूमि की कीमत को कम कर उसे साढ़े सात करोड़ में नीलाम कर दिया था। जबकि उस समय इस भूमि की कीमत 30-31 करोड़ रुपए थी। इस पर फरियादी ने उक्त मामले को कोर्ट में लगाया है, जिस पर कोर्ट ने जमीन को नीलाम करने वाले बैंक के अधिकारी और उसे क्रय करने वाले आरोपियों पर एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

इन लोगों पर हुई एफआईआर

बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक राकेश भाटिया, संपत्ति का वैलुएर मनोज गुप्ता, रिकवरी एजेंट अबरार अहमद, सोनू पचौरी, संदीप अग्रवाल, मुस्कान गुप्ता, सुनीता डेहरिया और रेणु चौधरी पर एफआईआर की गई है। आरोपियों में अधिकांश शासकीय अधिकारियों की पत्नी और बेटी है।

 

 

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search