सहकारिता विभाग के रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर समेत 45 के खिलाफ केस दर्ज,
मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, सूबे के सहकारिता विभाग के रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर अरविंद सिंह सेंगर के साथ साथ 45 लोगों के खिलाफ राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाने में केस दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि, आदर्श नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था में हुई गड़बड़ियों को लेकर ये केस दर्ज कराया गया है। बता दें कि, पिछले साल दिसंबर के महीने में रिटायर हुए अरविंद सिंह सेंगर को विभाग के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का खासा माना जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यही वजह है कि, रिटायरमेंट के बावजूद भी सेंगर नियमित रूप से मंत्री भदौरिया के निवास और दफ्तर पर मौजूद रहते हैं। हालांकि, उनकी वहां पदस्थापना नहीं है। खास बात ये है कि विनोद सिंह का दो दिन पहले ही ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर प्रमोशन हुआ है। डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेंगर व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद ही उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर का पदभार संभाला है।अरविंद सिंह सेंगर समेत 45 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई एफाईआर में कहा गया है कि, 785 सदस्यों वाली आदर्श नगर हाउसिंग सोसायटी में 340 सदस्यों को प्लॉट आवंटित किए गए, जबकि इनकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई। बाद में ये प्लॉट अन्य लोगों को बेच दिए गए। इस मामले में जब विभाग में शिकायत की गई तो सेंगर ने सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ, कांट्रेक्टर केशव नाचानी और बिचौलिए राकेश उपाध्याय सहित अन्य लोगों की मदद की। अब पुलिस में दर्ज शिकायत में जिन 45 लोगों को आरोपी बनाया गया है,