संजय ठाकुर बने युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थान के उपाध्यक्ष
राजधानी भोपाल हुजूर विधानसभा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी भोपाल के सक्रिय कार्यकर्ता व युवाओं के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा नेता संजय ठाकुर को युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थान ( रजि.) भोपाल म प्र का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही संस्थान के अध्यक्ष रिंकू ओझा व संस्थान के समस्त सदस्यों ने संजय ठाकुर को शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की अध्यक्ष रिंकू ओझा ने कहा संजय ठाकुर के आने से हमारे संस्थान में मजबूती आएगी व सामाजिक कार्य के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़ेगी साथी उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर संजय ठाकुर ने कहा निर्धन व गरीबों के हित में सामाजिक स्तर पर संस्थान को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देकर भोपाल मैं शहर में संस्थान को एक अलग ही पहचान दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे
अपने आसपास की खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो –7509116765
2,534 Total Views