मो– 7509116765
शरण सेवा दल संस्था द्वारा द्वितीय वर्ष दुर्गा प्रतिमा स्थापना एवं वैष्णो देवी दर्शन यात्रा
राजधानी भोपाल के अवधपुरी में शरण सेवा दल संस्था रजिस्ट्रेशन द्वारा द्वितीय वर्ष माता रानी की झांकी की स्थापना के साथ मां वैष्णो देवी दर्शन यात्रा भी की जाती है इस वर्ष भी अनेक प्रकार की झांकियां का मंचन हो रहा है और इस झांकिया में जो उत्साहवर्धक झांकियां है वह काली जी एवं नाटक कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन और अन्य स्वरूप में भव्य झांकियां की प्रस्तुति प्रत्येक दिन देखने को मिल रही है संस्था के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह और सिमरजीत कौर इस आयोजन के तौर पर कर रहे हैं एवं उनके साथी गण अवधपुरी फेस टू ग्रुप मित्र मंडल शामिल है आगे के कार्यक्रमों की जो रूपरेखा है उसमें आपको जटायु वध सीता हरण बाली सुग्रीव युद्ध एवं रावण वध भी देखने को मिलेगा तथा मां काली की भव्य झांकियां और मथुरा की वृंदावन कलाकार द्वारा राधा कृष्ण की कुछ झलकियां एवं भगवान भोलेनाथ के दर्शन और अघोरी महाकाल टीम इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लग रही है संस्था के अध्यक्ष ने बताया माता विसर्जन के बाद संस्था द्वारा मां वैष्णो देवी दर्शन यात्रा की जायेगी
2,609 Total Views