वार्ड 66 में विकास कार्यों की खुली पोल, रहवासी परेशान, जिम्मेदार अधिकारी मौन
राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 66 में विकास कार्यों की खुली पोल, जेके रोड से मिनाल तक के मैन रोड का कार्य तो चालू हो गया पर जेके रोड से लगा हुआ वार्ड नं 66 में अधिकारी ध्यान तक नही दे रहे है 6 महीने से लोग परेशान है यहां से स्कूल के बच्चो का भी आना जाना लगा रहता है उस जगह का यह हाल है की वहां से पैदल चलकर जाना नामुमकिन है लेकिन बच्चों को ना चाहते हुए भी पानी से भरे गड्ढे से निकालना पड़ता है लेकिन जिम्मेदार लोगों को जरा भी शर्म नहीं है की अपने आने वाले भविष्य जो इतनी परेशानी से आना जाना कर रहे हैं इन पर भी जरा ध्यान दे दें क्या उनकी जेब भरने के लिए ही काम किया जाता है रहवासियों ने बताया कि जेके रोड से डीके टावर तक रोड की हालत इतनी खराब है की आए दिन यहां कोई ना कोई दुर्घटना होती है, जिम्मेदार अधिकारी आते हैं पर सुनने को तैयार नहीं है कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं क्या जो इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं रहवासियों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर भी आती है पर वे भी ध्यान नही देती रहवासियों ने यह भी बताया है कि विधायक बीजेपी का है और पार्षद जीत राजपूत है कांग्रेस का और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी घनोपिया का कार्यालय भी डीके टावर में है
भोपाल क्राइम रिपोर्टर संजय सराठे
मो –7509116765