लाडली बहना आवास योजना 2023: हर महीने पैसे ही नहीं घर भी देगी सरकार,
मो – 7509116765
मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना आवास योजना की घोषणा की है. इस योजना का लाभ राज्य की उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके पास न तो अपना पक्का मकान है और न ही उन्हें अभी तक किसी आवास योजना का लाभ मिल पाया है. इस लेख में आगे हम आपको लाडली बहना आवास योजना में कितने पैसे मिलेंगे, इसकी पात्रता, जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.
जैसा कि आपको पता होगा वर्तमान में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए प्रतिमाह तथा गैस सिलेंडर मात्र ₹450 में दी जा रही है, अब इसके साथ सरकार ने आवास को भी जोड़ दिया है. हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आधिकारिक रूप से इस योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना का लक्ष्य राज्य के सभी गरीब परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है.
लाडली बहना आवास योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. यह प्रधानमंत्री आवास योजना का ही एक रूप है. जिन परिवारों को किसी कारणवश पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ राज्य के लगभग 4.75 लाख परिवारों को मिलेगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
लाडली बहना आवास योजना की पात्रता एवं शर्तें –
- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में जिन लोगों के आवेदन रद्द हो गए थे, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- पहले किसी आवास योजना का लाभ न लिया.
- आवेदनकर्ता के पास अपना पक्का मकान ना हो.
- घर में चार पहिया वाहन ना हो.
- कच्चा मकान भी दो से अधिक कमरे का न हो.
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में हो.
- मासिक आय ₹12000 या वार्षिक आय 1.44 लाख रुपए से ज्यादा न हो.
- 2.5 एकड़ से ज्यादा सिंचित भूमि तथा 5 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि न हो.
- परिवार की किसी वयस्क महिला का नाम लाडली बहना योजना में हो.
- फिलहाल इस योजना का लाभ केवल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ही मिलेगा
- Ladli bhahna awas yojna (दस्तावेज) –
- आवेदिका का आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- BPL राशन कार्ड
- आय प्रमाण-पत्र
- मनरेगा जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध हो)
- बैंक खाता पासबुक
- लाडली बहना का रजिस्ट्रेशन नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
लाडली बहना आवास योजना की आवेदन प्रक्रिया –
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं दी गई है. अभी केवल ऑफलाइन आवेदन ही लिए जा रहे हैं. हितग्राहियों से आवेदन 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लिए जाएंगे. आवेदन फार्म आपको अपने ग्राम पंचायत या जिला पंचायत ऑफिस में मिल जाएंगे. अपने दस्तावेजों को दिखाने के बाद आपको लाडली बहना आवास योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरें. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करके इसे उसी ऑफिस में जमा कर दें, जहां से अपने आवेदन फार्म प्राप्त किया था.