संजय सराठे
मो,7509116765
रोड क्रास करते समय बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर , 2 लोगो को आई चोटे
राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र के नरेला जोड़ पर सोमवार की रात लगभग 10 बजे रोड क्रास करते समय बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर बाइक पर 3 लोग सवार थे 2 को आई चोटे
वही कार में 3 युवतियां थी जिन्हे कुछ नही हुआ
कार युवती चला रही है कार बोनीफाइव स्कूल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी वही बाइक सवार अयोध्या नगर से रत्नागिरी बायपास की तरह जा रहें थे तेज रफ्तार कार ने क्रासिंग करते समय बाइक सवार को मारी टक्कर जिससे बाइक सवार 2 लोगो को आई चोटे एक को पैर में लगी वही दूसरे व्यक्ति को कमर और पैर में चोट आई जिन्हे एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया
पुलिस को सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंची
3,623 Total Views