रेप के आरोपी ने जेल से निकलने के बाद पीड़िता को जान से मारने की दी धमकी , केस वापस लेने का बनाया दबाव
मध्यप्रदेश में अपराधिक मामले रेप जैसी घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही रेप के मामले कब होंगें एमपी में कम
कब तक मामा की भांजिया भटकती रहेगी , आखिर कब मिलेगा न्याय
एमपी की राजधानी भोपाल के महाराणा प्रतापनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रेप पीड़िता ने बताया की वर्ष 2022 में रेप करने का मामला दर्ज कराया था जिसमे आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया था लेकिन जेल से छूटने के बाद आरोपी द्वारा उक्त फरियादिया महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए , केस वापस लेने का दबाव बना रहा है, उक्त महिला का कहना है कि 12- 2- 2023 को यूनियन बैंक अरेरा हिल्स अपने काम से गई थी तभी आरोपी मनोज मालवीय बैंक के बाहर मिला और मेरा मोबाइल छिन लिया और बोला तू मुझे खर्च के लिए कुछ पैसे दे तूने रिपोर्ट करके मेरा क्या कर लिया अब शब्दों का प्रयोग करते हुए, मुझे गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने लगा ओर कहा अगर तू केस बापस नही लेगी तो जान से मार दुगा , मे अकेली रहती हु आरोपी आये दिन मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है जिसकी मैने दोबारा थाने पहुंच कर एफ आई आर करवाने के बाद भी पुलिस वाले कोई कार्यवाई नहीं कर रहे और कहते हैं कि जब वह कहीं दिखे ,यह कोर्ट में पेशी करने आए तो हमें बताना जब पुलिस मेरी नही सुनी तो आज मैंने खुलासा न्यूज़ के माध्यम से प्रदेश के मुख्या जो कहते की भांजिया सुरक्षित है , मुझे तो ऐसा कुछ नही लग रहा कब मिलेगा का मुझे न्याय , भांजी ने मामा शिवराज से खुलासा न्यूज के माध्यम से न्याय की गुहार लगा रही हु, दोषियों पर कार्यवाई क्यो नही कर रही पुलिस