राजधानी मे अपराधो पर नही अंकुश प्रशासन की नोक पर चल रहा है गुंडाराज
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र मे बढ़ रहा है क्राइम हनुमान जयंती के दिन जनता कॉलोनी में बदमाशों द्वारा एक नाबालिक लड़के को भंडारे से बदमाश सौरभ नाम के एक लड़के का अपहरण करके ले जाते हैं और उसे पटरी के पास बहुत ही बेरहमी से तलवार और डंडे से मरते है जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हैं रेलवे पटरी किनारे बेहोशी की हालत में छोड देते है जब परिजन और उसके साथ वाले थाने में कंप्लेंट करने जाते हैं तो थाने वालों का रवैया बहुत ही अलग होता है क्योंकि बदमाशों को स्थानीय नेता का संरक्षण प्राप्त है बदमाशों का अवैध हुक्का लाउज भी है पीड़ित सौरभ का अभी 1250 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है उसकी एक आंख से दिखना भी काम हो रहा है
2,764 Total Views