राजधानी मे अपराधो पर नही अंकुश प्रशासन की नोक पर चल रहा है गुंडा राज
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष से अड़ीबाजी की गई। फरियादी मंगलवार शाम को अपने घर के बाहर खड़ा था तभी मोहल्ले का रहना युवक उससे पार्टी करने के लिए एक हजार रूपए की मांग करने लगा। जब मंडल अध्यक्ष ने मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आईं। इसके बाद जहांगीराबाद थाने जाकर मामला दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक शिवदुर्गा मंदिर के पीछे बरखेड़ी, जहांगीराबाद के रहने वाले राहुल बाथम (32) पुत्र श्यामनारायण बाथम बरखेड़ी मंडल से बीजेपी के मोर्चा अध्यक्ष हैं।मंगलवार शाम करीब 5:30 राहुल घर के बाहर खड़ा थे। तभी साहू मंदिर के पास का रहने वाला दीपेश यादव आया और पार्टी के लिए एक हजार के रूपए की मांग करने लगे। जिस पर राहुल ने मना कर दिया तो दीपेश गाली देने लगा। दीपेश ने धमकी देते हुए कहा पैसे देने पड़ेंगे और मारपीट शुरू कर दी। जिससे राहुल को काफी चोटें आई। राहुल का कहना है कि करीब 1 साल से दीपेश यादव अड़ीबाजी कर रहा है। अक्सर करके पैसे की मांग करता है।