मो – 7509116765
राजधानी के शंकर मार्केट में धूम धाम मनाया महाशिवरात्रि का पर्व, किया खिचड़ी वितरण का आयोजन
राजधानी भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित शंकर मार्केट राजीव नगर में शिव भक्त मंडल एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय मिशन द्वारा महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के मनाया गया साथ ही खिचड़ी वितरण का आयोजन किया
मनोज दुबे ने कहा की महाशिवरात्रि साल में एक बार मनाई जाती है जबकि शिवरात्रि मासिक मनाई जाती है देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार बेहद खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है आयोजन में विधायक प्रतिनिधि अशोक गुप्ता , संतोष कुमार ,मनोज कुमार दुबे, दीनदयाल मालवीय अरविंद यादव जय त्यागी अजय सोनी गगन शर्मा अभिषेक तवर प्रगल श्रीवास्तव नितिन सेन के सहित बड़ी संख्या में भक्त गड़ उपस्थित हुए, एवं सभी ने बड़े धूम धाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया
4,887 Total Views