Tuesday, 18 April, 2023

Bhopal mp khulasa//महिलाओं के लिए फिर खोला खजाना, संबल के दायरे से बाहर गर्भवती महिला को मिलेंगे 4000

महिलाओं के लिए फिर खोला खजाना, संबल के दायरे से बाहर गर्भवती महिला को मिलेंगे 4000

चुनावी साल में आधी आबादी को साधने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना खजाना खोल दिया है। सीएम जल्द ही महिलाओं के लिए एक और योजना शुरू करने वाले हैं। इस योजना में प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को 4000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा’ योजना रखा जाएगा। इस योजना में संबल योजना के दायरे से बाहर की गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा। इसका प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने वित्त विभाग को भेजा है। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट में भेजा जाएगा। इस योजना को जल्द ही लागू करने की योजना है।

योजना के तहत आर्थिक सहायता देने गर्भवती महिला के खाते में चार हजार रुपये डाले जाएंगे। इसके लिए गर्भवती होने के तीन महीने के अंदर महिला को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसका लाभ संबल योजना के दायरे से बाहर ऐसी महिलाओं को मिलेगा, जिनके पति आयकरदाता नहीं हैं। बता दें, संबल योजना में प्रदेश के श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों के परिवार की गर्भवती महिला को प्रसूति सहायता योजना में लाभ मिलता है। इसके अलावा केंद्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना भी प्रदेश में लागू है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की जननी को सरकारी अस्पताल में प्रसाव कराने पर 1400 रुपये और शहरी क्षेत्र की जननी को 1000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है। इसमें महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रतिमाह उनके खातें में एक हजार रुपये डाले जाएंगे। वहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना भी पहले से संचालित है। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सुदाम खाडे ने कहा कि प्रस्ताव बनाकर विभाग वित्त विभाग को भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट में रखा जाएगा।

खबरे एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे

मो 7509116765

 986 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search