Bhopal mp khulasa//मध्यप्रदेश में H3N2 वायरस की एंट्री, सर्दी खांसी बुखार के बाद भोपाल का युवक मिला संक्रमित

मध्यप्रदेश में H3N2 वायरस की एंट्री, सर्दी खांसी बुखार के बाद भोपाल का युवक मिला संक्रमित

कोरोना वायरस की तरह ही तेजी से फैलने वाले H3N2 वायरस की मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है भोपाल का युवक वायरस से संक्रमित मिला है युवक को सर्दी खांसी के साथ तेज बुखार की शिकायत थी जिसकी गुरुवार को जांच में H3N2 वायरस की पुष्टि हुई है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि भोपाल मेंH3N2 वायरस से संक्रमित मरीज मिला है मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और अपने घर पर है उसे अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है मरीज को सिर्फ सर्दी जुखाम की शिकायत थी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बैरागढ़ निवासी 25 वर्षीय युवक को पिछले तीन-चार दिनों से सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत थी उसकी जांच के लिए स्वैब एम्स भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है अधिकारियों के अनुसार युवक की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है

यह हैH3N2 के वायरस लक्षण

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग H3N2 वायरस की रोकथाम और नियमंत्रण के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है वायरस के लक्षण होने पर जांच कराने और वायरस के प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है साथ ही अधिकारियों जरूरी दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए इस वायरस के लक्षण बुखार, कप, मितली, उल्टी गले मे दर्द शरीर में दर्द थकान आंतों में सूजन है

यह बरते साबधानी

H3N2 वायरस से दूसरे वायरस की तरह की सावधानी रखकर बखव किया जा सकता है मास्क लगाएं हाथ साफ रखें निरंतर साबुन से हाथ धोएं संक्रमण से बचने के लिए आंखों और चेहरे पर बार बार हाथ न लगाने से बचे, भीड़ भाड़ से बचें छिकते वक्त मुह नाक ढके खूब पानी पिएँ सार्वजनिक जगहों पर ना थूके डॉक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा ना ले

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search