भोपाल में खुला दूध बेचने वालों पर कार्रवाई: दूध के 11 सैंपल लिए
राजधानी भोपाल में खुला दूध बेचने वालों पर शुक्रवार को कार्यवाई की गई फूड इंस्पेक्टरों की टीम सड़कों पर निकली दूध के 11 सैंपल लिए, मिलावटी से मुक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई
फूड इंस्पेक्टर ने अभिहित अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गांधी नगर चौराहे पर फोर व्हीलर से दूध का परिवहन करते पाए गए अमजद खाँ और रहमत खान से दूध के चार भानपुर चौराहे से आकाश साहू जसवंत सिंह श्यामसुंदर पटेल सोनू मीना अनिल पाल से दूध के नमूने लिए गए नवजीवन कॉलोनी स्थित गुर्जर दूध डेरी से भी मावा एवं दूध के सैंपल लिए कार्रवाई के दौरान दूध विक्रेताओं के पास खाद पदार्थों की बिक्रय एवं परिवहन हेतु आवश्यक खाद पंजीयन अनुज्ञप्ति नहीं होना पाया गया है इनके विरुद्ध खाद सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुसार ऐसी विक्रेताओं को 6 माह का कारावास और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना अधीरोपित किया जा सकता है