भोपाल के पिपरिया में मनाया समाजसेवी संजय सेन का जन्मदिन , क्षेत्र वासियों ने दी बधाई
राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र जाहरपीर पिपरिया में गुरुवार की रात्रि में मनाया समाजसेवी संजय सेन का जन्मदिन !
हम आपको बता दें कि संजय सेन बजरंग दल से जुड़े है और हिंदूवादी व्यक्ति है और सभी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलते है एवं उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट करके जन्मदिन की बधाई दी तथा उनके खास चाहने वालों ने एवं उनके समाज के लोगो ने सेन जी महाराज की भव्य चित्र कला पर तिलक लगाकर पूजा अर्चना की इसके बाद सेन को पुष्पहार पहनाकर केक काट कर जन्मदिन की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ! सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया !
इस मौके पर दर्शन सेन रघुवीर सेन बब्लू सेन पप्पू श्रीवास मलखान श्रीवास रामबाबू सेन नीलेश सराठे सहित क्षेत्र के अनेकों कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे !
14,750 Total Views