मो– 7509116765
भोपाल के इस गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष क्यों बने, करीब 3 साल का बच्ची, जानिए इसका राज
इस बार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है बहुत से लोग गणेश को तो ये भी नहीं पता कि उत्सव क्यों मनाया जाता है हम आपको बताते हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार, भाद्रपद माहीन में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश को जी का अवतरण हुआ था। यही वजह है कि हर साल इसी तारीख को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व 10 दिनों तक यानी अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है,
आपने देखा होगा कि हर जगह किसी न किसी नाम से गणेश जी की समिति में उनकी बड़ी-बड़ी मूर्तियां सजाई जाती हैं और समिति के अध्यक्ष का गठन किया जाता है, हम आपके लिए हैं कुछ नए लेकर आए हैं राजधानी भोपाल के इंद्रपुरी सी सेक्टर में श्री बाल युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा श्री गणेश जी के देवता का नाम है जिसे इस समिति का नाम दिया गया है इस समिति के अध्यक्ष का नाम भी है अध्यक्ष का नाम लविका रायकवार की उम्र लगभग 2 से 3 वर्ष है समिति के संरक्षक वैभव रायकवार से जब हमारी टीम ने पूछा कि इतनी छोटी उम्र में लविका रायकवार को अध्यक्ष क्यों बनाया गया तो उन्होंने बताया कि जब बचपन से ही भगवान की आस्था थी तो युवा पीढ़ी में पचपन से ही भगवान के प्रिय का हौसला बने रहे उन्होंने कहा कि जो बच्चे देखते हैं वही सिखाते हैं समिति का नाम भी बाल युवा समिति ने बाल ही बनाए अध्यक्ष और मूर्ति हमने भी बाल रूप में रखा है
इस संस्था पर समिति के संरक्षक
वैभव रायकवार अध्यक्ष लविका रायकवार रोहित मुकेश गौतम मोंटी आदित्य सुमित एवं देवो चॉकलेटी सुमित सहित पुनीश संस्कार सौरभ
महिला मंडल दूसरे वर्ष में सभी की मेहनत से भगवान हो रहे हैं सभी की मेहनत पूरी करें
8,087 Total Views