राजधानी भोपाल के बीजेपी पार्षद की कार से बड़ी मात्रा में डीजल मिला है भाजपा पार्षद और उसका ड्राइवर पर नगर निगम की गाड़ी से चोरी करने का आरोप लगा है मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का है पुलिस मामले की जांच में जुटी है जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 48 के बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा की गाड़ी से भारी मात्रा में डीजल मिला है बताया जा रहा है की जो पार्षद की गाड़ी से जो डीजल मिल है बो किसी सरकारी प्रोजेक्ट मे इस्तेमाल करने के लिए मंगाया गया था वहां से चोरी कर दूसरी जगह ठिकाने लगाने की तैयारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पार्षद की गाड़ी से डीजल जप्त किया है पुलिस ने जो गाड़ी जप्त की है उसbपर बीजेपी पार्षद की प्लेट लगी है
खुलासा न्यूज़ के साथ क्राइम रिपोर्टर संजय सराठे की रिपोर्ट
मो- 7509116765
3,187 Total Views