मो 7509116765
बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया,समाजसेवी मनोहर मेहरा का जन्मदिन
समाजसेवा करके भोपाल और पूरे मध्यप्रदेश में एक अलग ही पहचान बनाने वाले समाजसेवा में कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले गरीबों की हमेशा मदद करने वाले सभी बड़े छोटे व साथियों के चहेते निस्वार्थ सभी की मदद करने वाले मेहर समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहरा का जन्मदिन राजधानी भोपाल में 29 फरवरी को उनके निवास पर बड़े हर्ष उल्लास के मनाया गया
वही उनके चाहने वालो ने ढोल अतीसबाजी एवं फूल माला पहनाकर तथा श्री फल देकर उनको जन्म दिन की बधाई दी
वही उनके मित्रों ने कहा की मनोहर जी का जन्मदिन कई बरसों बाद आता है इसलिए बड़े उत्साह के साथ मानते है वही मनोहर मेहरा ने सभी मित्रो का आभार व्यक्त किया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अवधपुरी मंडल अध्यक्ष किशन बंजारे,पूर्व पार्षद गणेशराम नगर,वार्ड 63 के पार्षद शिवलाल मकोरिया,अशोक महाले,सुरेन्द्र घोटे,अंकित मेश्राम,मलखान सिंह राजपूत,मयंक जैन,राकेश मालवीय प्रदीप दुबे,जगदीश विश्वकर्मा,शेखर गिरी,दर्शन सेन,अरविंद जैन,सुभम शर्मा, सहित अन्य मित्र उपस्थिति रहे
3,384 Total Views