Bhopal mp khulasa// फौजी मेले में सीएम ने साधा निशाना :बोले- हमने दुश्मन को घर में घुसकर मारा ना:

फौजी मेले में सीएम ने साधा निशाना :बोले- हमने दुश्मन को घर में घुसकर मारा

राजधानी भोपाल में पांच दिन भारत की तीनों सेना का दमखम देखने को मिलेगा। बुधवार से पांच दिनों का फौजी मेला शुरू हुआ है। इसमें हथियारों से लेकर टैंक और तोप को करीब से देख पाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मेले का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि यह सप्ताह इसलिए भी अहम है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित देश की तीनों सेना के अध्यक्ष एवं सीडीएस भोपाल आ रहे हैं।
भोपाल में शुरू हुए पांच दिवसीय मेले में सेना के तीनों अंगों की जानकारी लोगों को दी जाएगी। इस मेले का उद्देश्य भी यह है कि सेना से जुड़ने के उद्देश्य से भी युवा और बच्चे प्रेरणा ले सके। सेना के बेड़े में शामिल आधुनिक वाहन भी देख सकेंगे। मेले में सेना के विमान, जेट लड़ाकू विमान, लड़ाकू हेलीकॉप्टर और अन्य लड़ाकू उपकरणों को भी साझा किया जाएगा।

नौसेना इस समारोह में युद्ध पोतों, पनडुब्बियों और अन्य आधुनिक उपकरणों की जानकारी साझा करेगी। सेना में भर्ती के लिए भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी। भोपाल के एमवीएम कालेज ग्राउंड पर यह मेला लगा है। मुख्यमंत्री ने सेना के हथियारों का अवलोकन किया और खुद भी निशाना साधते हुए नजर आए।

क्या बोले सीएम

कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना का मनोबल बढ़ाया। उनके जज्बे को सलाम किया। चौहान ने कहा कि फौजी मेला मध्यप्रदेश और भोपाल के लिए गर्व और गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान ने हमारी सीमाओं में घुसने की कोशिश की तो सेना ने उन्हें सबक सिखाया। कारगिल युद्ध में हजारों फीट की ऊंची चोटियों पर चढ़कर दुश्मन का सर्वनाश किया। दुश्मनों ने देश की धरती पर अपने नापाक कदम रखने की कोशिश की तो हमारी सेना ने घर में घुसकर मारा।
चौहान ने कहा कि हमारे जवानों ने देश सेवा करते हुए सदैव अभूतपूर्व साहस का प्रदर्शन किया। जब भी जरूरत पड़ी, तो मातृभूमि की सेवा के लिए सीने पर गोली खाई, शत्रुओं की गोली कभी हमारे जवानों ने पीठ पर नहीं खाई। हमारी सेना अद्भुत है, हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। हमारी सेना धर्म के विजय के लिए कार्य करती है। मैं सेना के शौर्य, साहस, शूरवीरता और समर्पण को प्रणाम करता हूँ

पहली बार होगी हाईलेवल बैठक

एक अप्रैल को पूरे भारत की निगाह भोपाल पर लगी रहेंगी। देश की सुरक्षा से जुड़ी तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ होने वाली बैठक पहली बार भोपाल में हो रही है। इस हाईलेवल बैठक में और भी अधिक क्या होता है यह तो बैठक के बाद ही पता चलेगा, लेकिन देश की सुरक्षा से लेकर गुप्तचर एजेंसियों ने भोपाल में डेरा डाल लिया है
*31 को आएंगे रक्षा मंत्री एवं सेना अध्यक्ष*

खबर है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल पहुंच जाएंगे। वहीं तीनों सेना के अध्यक्ष भी इसी दिन भोपाल पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी 1 अप्रैल को भोपाल लैंड करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक दिन पहले रिहर्सल की जाएगी। पीएम मोदी और सेना से जुड़े मसले होने के कारण कई कार्यक्रमों को फिलहाल गुप्त रखा गया है।

 

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search