मो,7509116765
पश्चिम मध्य रेल की सलाहकार समिति के पुनः सदस्य बने कमलेश सेन
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल गठित रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति में रेल्वे अप डाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सेन को पुन: सदस्य बनाया गया है। रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेल बोर्ड यात्री सेवाओं, सुविधाओं और उनकी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए समिति कार्य करती है। कमलेश सेन पूर्व में भी इस समिति के सदस्य रह चुके हैं। इस समिति का कार्यकाल 2 वर्ष का है। कमलेश सेन को उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उन्हें यह भार सौंपा गया है। पुन: सदस्य बनने पर कमलेश सेन ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव, क्षेत्रीय प्रबंधक, मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल का आभार व्यक्त किया।
10,586 Total Views