नौकरी दिलाने का झांसा देकर छिंदवाड़ा की युवती से रेप
छिंदवाड़ा की रहने वाली युवती के साथ भोपाल मे रेप का मामला सामने आया है युवती ने पुलिस को बताया कि नौकरी का झांसा देकर आरोपी युवक ने उसके साथ गलत काम किया इस पर युवती बैरागढ़ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रेप छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया
मामले की जांच कर रही है एसआई रिचा चौहान ने बताया की छिंदवाड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती काम की तलाश में भोपाल आई थी वह बैरागढ़ इलाके में किराए पर रूम देख कर रह रही थी इस दौरान उसकी पहचान खजूरी सड़क निवासी शिवचरण से हुई है शिवचरण ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया दोनों की बातचीत होने लगी अगस्त 2022 में आरोपी उसके कमरे में पहुंच गया युवती का कहना है कि शिवचरण ने उसे बंधक बना कर रेप किया जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया इसके बाद भी आरोपी एक बार और उसके साथ गलत काम किया आरोपी की हरकत से परेशान होकर रूम छोड़ कर अपनी मौसी के यहाँ बुधवारा मे रहने लगी सोमवार को वह अपनी बहन के साथ हलालपुरा बस स्टैंड मे थी आरोपी उसका पीछा करते हुए हलालपुरा बस स्टैंड पहुंचा उसने युवती से सरेराह छेड़छाड़ करदी युवती के विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा इस पर युवती ने बैरागढ़ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया
1,959 Total Views