Saturday, 21 October, 2023

Bhopal mp khulasa//नव युवा श्री जगदम्बा उत्सव समिति द्वारा अतिउत्तम मातारानी की झांकी बिठाई गई

मो –7509116765

नव युवा श्री जगदम्बा उत्सव समिति द्वारा अतिउत्तम मातारानी की झांकी बिठाई गई

राजधानी भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा आदर्श नगर में नवयुवक श्री जगदम्बा उत्सव समिति द्वारा द्वितीय वर्ष अति उत्तम झांकी बिठाई गई इस झांकी को देखने से एक अलग ही उत्साह नजर आएगा समिति के युवाओं की मेहनत बहुत ही रंग लाई झांकी में बिठाई गई माता रानी की झांकी को देखने के बाद आपको ऐसा महसूस होगा जैसे देवी जी स्वयं मेरे सामने खड़ी है मां देवी की मूर्ति देखने के बाद बड़ा ही सुकून और शांति महसूस करेंगे क्योंकि देवी मां मां होती है और इस दुनिया में मां से बड़ी कोई शक्ति नहीं बही पंडित श्री ने कहा की आज माता रानी का चौथा दिन है शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन देवी मां के कूष्मांडा रुप की पूजा अर्चना की जाती है मां कुष्मांडा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग शोक मिल जाते है वही माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन कराया जाता है वही समिति के अध्यक्ष ने कहा सभी की सुख शांति समृद्धि के लिए सभी ने मिलकर माता रानी की झांकी बिठाई गई एवम बड़े उत्साह के साथ माता रानी का त्यौहार मनाया जाता है

 1,350 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 8,445 Total Views

Search